नेपाल में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक व्हाट्सएप बैन होने के कारण आज नेपाल की राजधानी में Gen Z का प्रदर्शन हुआ जिसमें कुछ लोगो के मरने की खबर है। ये विरोध 13 साल से 28 साल तक युवा देश के सरकार और प्रधानमंत्री केपी ओली के खिलाफ है। सोशल मीडिया संचार के बंद होने पर सरकार के खिलाफ नेपाल की जनता में एक आक्रोश देखने को मिला

 

क्या है Zen Z मांग ??

नेपाल में Zen Z का सरकार से सोशल मीडिया संचार के बंद होने से नाराज व साथ ही केपी ओली सरकार के भष्ठाचार के खिलाफ है , सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल चुकी युवा संसद भवन में घुस गए , जिससे रोकने के लिए सुरक्षाबलों को जवाबी फयिरिंग करने पड़ी जिसमे 100 से अधिक लोग घायल हो गए व साथ ही कई लोगो का मौके पर ही मृत्यु हो गया

प्रदर्शनकारियों ने माँगा प्रधानमंत्री का इस्तीफा

सोशल मीडिया बंद होने के बाद नेपाल के छात्र सड़क पर उतर आयी , नेपाल के काठमांडू के माईती घर से चला यह आन्दोलन धीरे धीरे पुरे नेपाल में फ़ैल गया ,सड़क पर उतारे छात्र प्रदर्शन करते हए जन संसद भवन के गेट को तोड़ने लगे व आग लगाने लगे तो उन पर फयिरिंग करना पड़ा जिसमे कई लोगो की जन चली गयी जिसके चलते अब प्रधानमंत्री केपी ओली से विपक्ष इस्तीफा मांग करने लगा

नेपाल के रिटायर्ड प्रोफेसर डॉ गोविंद राज पोखरेल ने लिखा है कि “कोई अगर-मगर नहीं, लेकिन NC को सरकार छोड़नी ही होगी। देश अराजकता की ओर बढ़ रहा है, जनविरोधी ओली सरकार का समर्थन मत करो!!!” आपको बता दें कि नेपाल में अभी केपी शर्मा ओली की सरकार है, जिसे नेपाल कांग्रेस ने समर्थन दे रखा है. केपी शर्मा ओली, चीन के काफी करीबी रहे हैं.क्या नेपाल में भी श्रीलंका और बांग्लादेश के मॉडल पर सरकार गिराने की साजिश रची गई है.

प्रदर्शनकारियों ने देश की संसद को घेर लिया है और सोशल मीडिया पर प्रतिबंध हटाने की मांग, अब प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे पर आ गई है. नेपाल के युवा सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पीएम ओली से इस्तीफा मांग रहे हैं.

भारत बॉर्डर पर लगा कर्फ्यू

नेपाल की राजधानी व साथ में नेपाल के कई जगह पर छात्र सड़क पर उतर आये है , सरकार के खिलाफ आन्दोलन हिंसक होने व कई लोगो के जन जाने के बाद भारत व नेपाल के कई बोर्डर जैसे सुनौली , रक्सोल बॉर्डर में कर्फ्यू लगा दिया गया है

,

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *