अमेरिकी सॉफ्टवेयर कंपनी Oracle के को-फाउंडर लैरी एलिसन दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। लैरी ने टेस्ला के सीईओ इलॉन मस्क को पीछे छोड़कर पहली बार दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति होने की उपलब्धि हासिल की है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑरेकल कॉर्प द्वारा उम्मीद से बेहतर तिमाही नतीजों की घोषणा और भविष्य में और भी ज्यादा ग्रोथ की उम्मीद जताए जाने के बाद, न्यूयॉर्क में बुधवार सुबह 10:10 बजे तक लैरी एलिसन की संपत्ति 101 अरब डॉलर तक बढ़ गई।
#LarryEllison #elonmusk
