
पंजाबी इंडस्ट्रीज के महशुर commedian एक्टर जसविंदर भल्ला का निधन हो गया , जिसके कारण पंजाबी सिमेना जगत में शोक का लहर चल पड़ा है , भल्ला अपने फनी अंदाज के लिए जाने जाते है 65 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. 23 अगस्त की दोपहर को मोहाली के बलौंगी स्थित श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
अपने कॉमेडियन अंदाज के लिए वो कई बार अवार्ड भी पा चुके
